KARNATAKA में PWD के एक जूनियर इंजीनियर के घर पर छापेमारी ||Acb raid news updates

2021-11-24 0

KARNATAKA में PWD के एक जूनियर इंजीनियर के घर पर छापेमारी ||Acb raid news updates

कर्नाटक के कुलबुर्गी में एंटी करप्शन विभाग की टीम ने जब PWD विभाग के एक इंजीनियर के घर छापा मारा। छापा मारने पहुंची टीम इंजीनियर के कारनामे के को देखकर ACB टीम के लोग दंग रह गए। इंजीनियर ने 500-500 रुपए के नोटों की गड्डियां ऐसी जगह छिपाई हुई थी जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।
एसीबी के उत्तर पूर्वी रेंज के एसपी महेश मेघनावर ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के एक जूनियर इंजीनियर के घर पर छापेमारी में कुल 54 लाख रुपये बरामद किए गए। इनमें से 13 लाख रुपये एक ड्रैनेज पाइप से बरामद किए गए।